शिकोहाबाद मेंआग से सब्जी की दुकानें जली
Firozabad News - शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर नहर कोठी के पास सब्जी की दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे गरीब दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पीड़ितों का आरोप है कि आग जानबूझकर लगाई गई। पुलिस और दमकल...
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर नहर कोठी के पास सब्जी बेचने वालों की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग से गरीबो की दुकान में रखी सब्जी जलकर खाक हो गई। जिससे पीड़ितों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। स्टेशन रोड पर कुछ लोगों ने बांस बल्ली लगाकर सब्जी की दुकान लगाते हैं। सभी लोग अपने घरों को चले गए। उसके बाद अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। जिससे आग ने आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानदारों का हजारों रुपये का नुकसान हो गया।
आग से राजेश, नवाब सिंह, गौरव, भूरे सिंह, संदीप सिंह निवासीगण असुआ की दुकान जलकर खाक हो गई। पीड़ितों का आरोप है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर आग लगाई है। पीड़ितों ने कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।