चूड़ी जुड़ाई करते लैंप फटने से 3 झुलसे
Firozabad News - रामगढ़ थाना क्षेत्र में चूड़ी की जुड़ाई के दौरान जलती लैंप फटने से एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। आग लगने से घरेलू सामान भी जल गया। पड़ोसियों ने आग बुझाने में...

थाना रामगढ़ क्षेत्र में चूड़ी की जुड़ाई करते समय जलती लैंप फटने से एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए। उन्हें उपचार को अस्पताल लाया गया। मेहलई मोहम्मदपुर निवासी रवि कुमार 28 वर्ष पुत्र रूमाल सिंह मंगलवार प्रातः चूड़ी की जुड़ाई कर रहा था। वहीं पर त्रिलोकी 48 वर्ष पुत्र बाबू राम व नीरू पत्नी रिंकू भी चूड़ी जुड़ाई का काम कर रहे थे। उसी दौरान जलती लैंप अचानक तेज आवाज के साथ फट गई। जिससे कमरे में आग लग गई। आग की चपेट में रवि सहित तीनों लोग आ गए। उनके कपड़ों में आग लग गई।
आग का पता चलते ही परिवार के लोग कमरे में पहुंचे। आवाज सुनकर उनके पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। उन लोगो ने तीनों के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। तब तक तीनों काफी झुलस गए। परिजन तीनों को उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने गंभीर हालत देख तीनों को भर्ती कर लिया। परिजनो ने बताया कि आग से घरेलू सामन जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।