Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFinal Preparations for UP Board Exam Centers in Firozabad Teams Inspect Schools

यूपी बोर्ड: स्कूलों में दौड़ रहीं टीमें, रिपोर्ट पर बनेंगे परीक्षा केंद्र

फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए टीमों का गठन किया है। ये टीमें व्यवस्थाओं का जायजा लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 15 Oct 2024 01:07 AM
share Share

फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया जिला स्तर पर अपने अंतिम दौर में है। प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर गठित टीमों को स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखने के लिए 15 अक्टूबर तक का वक्त दिया था। इसके चलते सोमवार को भी टीमें दौड़ती रहीं। टीमों द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा तथा कमियों को दूर कराया जाएगा। फिरोजाबाद में 22 राजकीय, 59 अशासकीय सहित कुल 573 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। यूपी बोर्ड द्वारा अब ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का निर्धारण होता है, लेकिन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन दी जाने वाली सूचनाओं का सत्यापन जिला स्तर पर गठित कमेटियों द्वारा किया जाता है। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। तहसील स्तर पर बनाई गई टीमों में एसडीएम को अध्यक्ष, तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को सदस्य तथा राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सदस्य सचिव हैं। बीते दिनों त्योहार के चलते कई स्कूलों का अवकाश होने के बाद सोमवार को भी टीमें क्षेत्र में दौड़ती दिखाई दी। टीमों द्वारा स्कूलों में पहुंचने के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं स्कूल द्वारा दिखाई गई सुविधाओं का भी सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान कक्षों की संख्या, फर्नीचर की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर की जांच की। स्कूल में बिजली व्यवस्था के साथ में बिजली बैकअप को भी देखा, ताकि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहें। कॉलेजों का सत्यापन 15 अक्टूबर तक करने के बाद समिति के द्वारा विभाग को रिपोर्ट दी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद में देखा जाएगा कि कौन-कौन से केंद्र पर क्या कमी है तथा कहां क्या जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें