नशेबाज बस चालक की गलती से हुई थी छह की मौत
शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन लोग घायल हुए। मृतक की बहन ने नशे में धुत बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।...
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की रात वृंदावन से बेटे का मुंडन कराकर टूरिस्ट बस से लौट रहे यात्रियों से भरी बस एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले में मृतक की बहन ने टूरिस्ट बस के नशेबाज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रूबी पत्नी गोविन्द निवासी फरीदीपुर दुबग्गा थाना दुबग्गा जिला लखनऊ ने मुकदमे में कहा कि वह अपने भाई संदीप के लडके का मुंडन कराकर अपने परिवार के साथ 8 नवम्बर की रात एक ट्रैवलर बस से मथुरा से वापस लखनऊ आ रही थी। बस चालक रवि सैनी पुत्र राममनोहर सैनी निवासी बीबीगंज थाना सहादतगंज जिला लखनऊ शराब का सेवन किया हुआ था और गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चला रहा था।
बस में सवार सभी लोगों ने चालक को कई बार समझाया लेकिन उसकी लापरवाही के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सप्रेस वे पर खड़े खराब कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता के जीजा महादेव पुत्र चंद्रपाल निवासी खटिया थाना शेरपुर लखनऊ, भाई संदीप पुत्र पप्पू, मां भिटाना, बहन काजल पत्नी आकाश निवासी कलौनी थाना पारा लखनऊ, पिता पप्पू पुत्र कुन्दन निवासी मोहिदीपुर थाना काकोरी लखनऊ, बहन का बेटा प्रांशू पुत्र सुशील गुलड़िया ककौरी लखनऊ की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।