Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Union Meeting Addresses Issues and Demands Action Against Black Marketing

किसानों ने भरी हुंकार, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जसराना में अखिल भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई। बैठक में किसानों ने कई समस्याएं उठाईं और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने और सहकारी समितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 24 Nov 2024 12:09 AM
share Share

जसराना। अखिल भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जसराना तहसील मुख्यालय पर संपन्न हुई। किसानों की समस्याओं पर मंथन के बाद में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यूनियन जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों ने कई समस्याएं उठाईं तथा किसानों ने कहा कि संगठन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे हैं। शासन प्रशासन के स्तर पर किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे किसन आक्रोशित हैं। पाढ़म में दुकानदारों के अवैध कब्जे, उस्मानपुर में कुछ लोगों द्वारा नाली को रोकने, नई व्यवस्था से किसानों को कई दर्जन फर्द खरीदने पड़ेंगे। सहकारी समितियों पर खाद मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि सभी समितियां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएजाएं।

प्राइवेट सेक्टर में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए दोषी कारोबारियों के लाइसेंस बर्खास्त करने की मांग की। इसके साथ में कई अन्य मांग उठाई। प्रदेश सचिव डॉ.रूप सिंह कुशवाह, नवीन कुमार, पवन कुमार, रवि प्रकाश एडवोकेट, मुनेश कुमार, मुकेश कुमार, भीष्मपाल यादव, विक्रम यादव, उमेश राजपूत, संजय शाक्य, मनीष कुमार, बृजेश कुमार, रमेशचंद दिवाकर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें