फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनने पर रुकेगी किसान सम्मान निधि
Firozabad News - बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सीडीओ ने कहा कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान...
विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किए। सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने शुभारंभ करते हुए कहा कि जिन किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी, उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों का भूमि अकंन नहीं हुआ है, वे मुख्यालय स्तर खोली गई हेल्प डेस्क पर अभिलेख जमा कर सकते है। जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, वह जनसेवा केंद्र एवं कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से करा सकते हैं। इनका खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, वह अपने खाते को एनपीसीआई के आधार से लिंक कराएं और डाकघर में खाता खुलवाएं। फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद ही सम्मान निधि की 20 वीं किस्त खाते में पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।