बिजली कटौती से परेशान किसानों ने उपकेंद्र का किया घिराव
जसराना के देहात बिजली फीडर से दिहुली फीडर पर आपूर्ति में कटौती से परेशान किसानों ने विद्युत उपकेंद्र में हंगामा किया। अवर अभियंता का घेराव कर समस्या समाधान की मांग की। एसडीओ ने जल्द समाधान का आश्वासन...
जसराना के देहात बिजली फीडर से दिहुली फीडर पर जा रही आपूर्ति में कटौती से परेशान होकर दिहुली फीडर क्षेत्र के किसानों ने विद्युत उपकेंद्र में पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने अवर अभियंता का घेराव कर समस्या समाधान कराने को कहा। एसडीओ ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। जसराना के विद्युत उपकेंद्र दिहुली फीडर के किसानों को धान की रोपाई होने के बाद मात्र चार घंटे बिजली मिल रही है। बिजली आने पर लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में मोटर न चलने से धान की फसल की सिंचाई तक नहीं हो पा रही। शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिलने से मंगलवार को किसान भड़क गए। औरंगाबाद, नगला पीपल, नगला मुरली, नगला पांडे, दारापुर मिलावली, घाघऊ खुर्द, पट्टी खेरिया, नगला मनी, वहत गांव के दर्जनों किसान जसराना देहात उपकेंद्र पहुंचकर घेराव कर नाराजगी व्यक्त की।
किसानों ने बिजली आपूर्ति की समस्या का निस्तारण कराने की मांग की। एसडीओ उपेंद्र यादव ने किसानों को जल्द विद्युत आपूर्ति समस्या का आश्वासन के बाद किसान वापस अपने घर लौटे। बिजली घर का घिराव करने वालों में कप्तान सिंह, भगवान दास, विनोद कुमार, दयाराम, रामवीर, बदन सिंह, कुंवर पाल, उमेश, सुखवीर, राजू, फूल सिंह, मुलायम सिंह, हरिप्रसाद, रामबाबू, बंटू, पप्पू, रामजी, सीटू, सतपाल आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।