सर्किल रेट बढाने को लेकर अधिवक्ताओं का धरना जारी
Firozabad News - नसीरपुर में अधिवक्ता और किसान पुराने सर्किल रेट पर जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 20वें दिन हड़ताल पर हैं। उन्होंने नए सर्किल रेट की मांग की है, क्योंकि वर्तमान दर बाजार मूल्य से कम है। हड़ताल के कारण बैनामा...
शिकोहाबाद। नसीरपुर में पुराने सर्किल रेट पर किसानों की जमीन के अधिग्रहण में अधिवक्ता के परिवार की लगभग 50 बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 20 वें दिन भी कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर रहे। अधिवक्ता व नसीरपुर के किसानों ने जमीन को नए सर्किल रेट देने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में नसीरपुर क्षेत्र की जमीन बाजार कीमत से कई गुना अधिक है। लेकिन प्रशासन पुराने सर्किल रेट पर जमीन अधिग्रहित कर रही है। इससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते बैनामा का काम भी ठप है। जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है।
आम लोगों के बैनामा नहीं हो रहे हैं। सोमवार को 20 वें दिन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से माँग की कि जिला प्रशासन सर्किल रेट वृद्धि में सकारात्मक पहल शासन को करे ताकि सर्किल रेट में वृद्धि हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।