Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Protest in Shikohabad Demand Fair Compensation and DAP Supply

किसानों की जमीन का सरकार बढ़ाए सर्किल रेट

शिकोहाबाद में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गन्ना रेट बढ़ाने और किसानों को उचित मुआवजा न मिलने पर विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 19 Nov 2024 01:00 AM
share Share

शिकोहाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को जल्द पूरा नहीं होने पर किसान पंचायत करने का ऐलान भी किया। सोमवार को जिला मुख्यालय पर दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए 50 रुपये प्रति कुंटल गन्ना के रेट में बढ़ोतरी करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम मजिस्ट्रेट सरिता सिंह को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने नसीरपुर में बन रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में किसानों को उचित मुआवजा न दिए जाने का भी विरोध किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपीडा जबरन अबाबकपुर, नसीरपुर, सलेमपुर चक, और गौसपुर चक के किसानो की जमीन का पिछले बारह साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया। ऐसे में जल्द से जल्द सर्किल रेट बढ़ाया जाए। जनपद में डीएपी की किल्लत हो रही है किसानों को भरपूर डीएपी दी जाए। डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान मजबूरी में डीएपी खाद को ब्लैक में खरीद रहा है। अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महापंचायत में किसान आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

इस दौरान मोहित यादव, संजय चौहान, राजेंद्र सिंह, अजय मोहन शर्मा, पंकज यादव, शशी कपूर, कान्हा यादव, विजेंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशू, ब्रजमोहन, अंकुर, भूरी सिंह, रामनरेश, विनय, वरुण उपाध्याय, शंकर, सोनू रावत आदि किसान नेता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें