किसानों की जमीन का सरकार बढ़ाए सर्किल रेट
शिकोहाबाद में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गन्ना रेट बढ़ाने और किसानों को उचित मुआवजा न मिलने पर विरोध...
शिकोहाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को जल्द पूरा नहीं होने पर किसान पंचायत करने का ऐलान भी किया। सोमवार को जिला मुख्यालय पर दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए 50 रुपये प्रति कुंटल गन्ना के रेट में बढ़ोतरी करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम मजिस्ट्रेट सरिता सिंह को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने नसीरपुर में बन रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में किसानों को उचित मुआवजा न दिए जाने का भी विरोध किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपीडा जबरन अबाबकपुर, नसीरपुर, सलेमपुर चक, और गौसपुर चक के किसानो की जमीन का पिछले बारह साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया। ऐसे में जल्द से जल्द सर्किल रेट बढ़ाया जाए। जनपद में डीएपी की किल्लत हो रही है किसानों को भरपूर डीएपी दी जाए। डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान मजबूरी में डीएपी खाद को ब्लैक में खरीद रहा है। अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महापंचायत में किसान आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।
इस दौरान मोहित यादव, संजय चौहान, राजेंद्र सिंह, अजय मोहन शर्मा, पंकज यादव, शशी कपूर, कान्हा यादव, विजेंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशू, ब्रजमोहन, अंकुर, भूरी सिंह, रामनरेश, विनय, वरुण उपाध्याय, शंकर, सोनू रावत आदि किसान नेता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।