Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Protest in Jasrana Over DAP Shortage Demand Fair Distribution

तीन दिन से खाद न मिलने से किसानों ने किया हंगामा

जसराना के घाघऊ नगला पांडे समिति पर डीएपी नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा किया। प्रशासन से डीएपी का वितरण नियमों के तहत कराने की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 6 Oct 2024 01:15 AM
share Share

जसराना। जसराना के घाघऊ नगला पांडेय समिति पर डीएपी नहीं मिलने के कारण शनिवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने हंगामा किया। प्रशासन से डीएपी का वितरण नियमों के तहत कराने की मांग की है। साधन सहकारी समिति घाघऊ नगला पांडेय पर तीन दिन से डीएपी खाद का वितरण न होने के कारण एकत्रित किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक लगातार तीन दिन से किसान आक्रोशित नारेबाजी करने के बाद वापस अपने घरों को चले जाते हैं।

लोगों ने बताया कि लगातार तीन दिन से सुबह दस बजे साधन सहकारी समिति घाघऊ नगला पांडे पर किसान डीएपी खाद लेने के लिए एकत्रित होते हैं। समिति द्वारा डीएपी खाद का वितरण न होने के कारण किसानों में गु्ससा पनपता जा रहा है। समिति पर काफी समय तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुंचने के बाद ग्रामीणों को किसानों ने हंगामा किया। बगैर डीएपी खाद लिए बैरंग लौट गए। डीएपी की किल्लत बनी रहने के कारण उसके सामने समस्या खड़ी हो गई है। किसानों की फसल की बुवाई का समय आया तो डीएपी की किल्लत ने किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें