Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Protest Against Land Acquisition in Shikohabad for Industrial Corridor

सर्किल रेट को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय पर कार्य ठप कराया

शिकोहाबाद के नसीरपुर में किसानों ने औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध किया। यूपीडा द्वारा पुराने सर्किल रेट पर मुआवजा देने का निर्णय किसानों के लिए आर्थिक क्षति का कारण बन रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 20 Nov 2024 11:59 PM
share Share

शिकोहाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के लिए यूपीडा द्वारा ग्राम नसीरपुर, गोशपुर, अवावकपुर, सलेमपुर चक के किसानों की कीमती भूमि को वर्षों पुरानी सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा देकर अधिग्रहण किए जाने का विरोध किसान संगठन के साथ अधिवक्ताओं ने कर दिया। इसके चलते अधिवक्ताओं ने बैनामाओं की रजिस्ट्री कार्य ठप कराकर विरोध शुरू कर दिया है। भूमि अधिग्रहण में अधिवक्ता विनोद कुमार व उनके परिवार की लगभग 50 बीघा जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। इसी को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक हुई जिसका संचालन उम्मेदबाबू महासचिव ने किया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद में प्रत्येक गांव की सर्किल रेट में वृद्धि की गई है लेकिन इन गाँवों की सर्किल रेट में जान-बूझकर कोई वृद्धि नहीं की गई। इससे किसानों को लाखों रुपयों की आर्थिक क्षति होगी। कोई भी किसान अपनी भूमि का बैनामा यूपीडा के पक्ष में करने को तैयार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें