अधिवक्ताओं का लगातार कार्य का किया बहिष्कार, नारेबाजी
Firozabad News - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक गलियारे के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। नसीरपुर और अन्य गांवों के सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई है, जबकि अन्य जगह बढ़ी है। अधिवक्ताओं ने जिला...
शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक्सप्रेस वे के किनारे बनाए जा रहे औद्योगिक गलियारे के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में नसीरपुर के साथ ही आधा दर्जन गांव के सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई है। जबकि अन्य जगह सर्किल रेट में वृद्धि हो चुकी है। विरोध के चलते में अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर किसानों के आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए गुरूवार को नौवें दिन जिला प्रशासन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। नौवें दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय में एक भी बैनामा की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। बार के अध्यक्ष हरिओम के नेतृत्व में तहसील के गेट को घेरकर अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
महासचिव उम्मेदबाबू ने माँग की कि जिला प्रशासन यथाशीघ्र सर्किल रेट में वृद्धि कर नये सर्किल रेट पर जमीन अधिग्रहीत करे। कपिल श्रीवास्तव, पवन, विनय, कुलदीप, अखिलेश, जय कुमार, ग्रीश चन्द्र, वेदेन्द्र शर्मा, बीएस चौहान, राजीव यादव, अनिल कुमार, राजेश यादव, सुभाषचन्द्र, सुनील श्रीवास्तव, अश्वनी यादव, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोमेन्द्र बघेल, महेश कुलश्रेष्ठ, केपी सिंह, पंकज वघेल, आलोक श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।