Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFarmers Protest Against Circle Rate Hike in Nasirpur Led by Bar Association

नसीरपुर के किसानों ने वकीलों के साथ तहसील में दिया धरना

Firozabad News - नसीरपुर में सर्किल रेट वृद्धि के खिलाफ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और किसानों ने 16वें दिन धरना दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के तानाशाही रवैये के आगे वे नहीं झुकेंगे। किसानों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 6 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद। नसीरपुर में सर्किल रेट वृद्धि को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को 16 वे दिन नसीरपुर के किसानों के साथ तहसील में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव की अध्यक्षता में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया के आगे अधिवक्ता किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। अधिवक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों पर हमला करते हुए कहा कि जिनको वोट देकर विधानसभा लोकसभा भेजते हैं उन्हें किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता है। किसान व अधिवक्ता कितने समय से धरना दे रहे हैं लेकिन जनता के प्रतिनिधियों को किसानों की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है।

किसान की लड़ाई को हमारे विधायक व सांसद को लड़नी चाहिए थी। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के किसानों का आर्थिक शोषण होते कैसे देख सकते है यह आश्चर्य की बात है। वहीं किसानों ने कहा कि यह लड़ाई अपने हक की लड़ रहे हैं। केवल शासन सर्किल रेट को बढ़ा दे हमारा धरना खत्म हो जाएगा। महासचिव उम्मेद बाबू, नरेन्द्र राजपूत, शिवकुमार शर्मा, वेदप्रकाश यादव, अशोक यादव, कपिल श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, केपी सिंह, सुभाष चन्द्र, रामकिशोर राजपूत, निश्चल श्रीवास्तव, ब्रजेश चन्द्र, विधावागीश उपाध्याय, कमलेश राजपूत, पंकज बघेल, हरिकान्त, देवेन्द्र उर्फ नीरू यादव, कुलदीप, अखिलेश, सर्वेश यादव, दिनेश यादव, सोमेन्द्र बघेल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें