अधिवक्ताओं का धरना जारी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
Firozabad News - शिकोहाबाद के नसीरपुर में किसानों की खेती की जमीन के अधिग्रहण को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में किसानों और वकीलों ने मुख्यमंत्री...
शिकोहाबाद। नसीरपुर में औद्योगिक गलियारे में किसानों की खेती की जमीन को पुरानी सर्किल रेट पर अधिग्रहण को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में नसीरपुर क्षेत्र के किसान एवं वकीलों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम अंकित वर्मा को एक ज्ञापन सौपा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि नसीरपुर क्षेत्र के सर्किल रेट बढ़ाए जाएं। अधिवक्ताओं ने कहा कि कितने शर्म की बात है किसानों की लडाई को 18 दिन हो गए हैं, लेकिन चुने हुये विधायक, सांसदों ने किसानों की समस्या से खुद को दूर कर लिया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय किसानों को उनके हक के लिए दंभ भरने वाले आज किसानों की समस्या को दूर से देखकर चुप बैठे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध ली है। उन्हे न तो आंदोलन दिखाई दे रहा है, न ही आंदोलन की आवाज सुनाई दे रही है। सुभाष चन्द्र, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश यादव, विनोद कुमार यादव, के पी सिंह, कष्ण औतार यादव, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कमलेश राजपूत, पंकज बघेल, अखिलेश, विनय, प्रमोद कुमार, राजेश यादव, रामकिशोर राजपूत, जुगेन्द्र सिंह, पवन, नरेन्द्र राजपूत, अनिल कुमार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।