पचोखरा क्षेत्र में बिजली कटौती से किसान परेशान
टूंडला के पचोखरा क्षेत्र के किसानों में बिजली की कमी को लेकर रोष है। फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिसके कारण उनकी पैदावार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सरकार के...
टूंडला। पचोखरा क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने से उनमें भारी रोष व्याप्त है। बिजली के अभाव में किसानों की फसल प्रभावित हो रही है। जिससे उसकी पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। टूंडला क्षेत्र का किसान आलू, सरसों, गेहूं इत्यादि की फसल करता है। इस समय अधिकतर फसल बो चुकी है और उसको सिचाई की आवश्यकता है इसके लिये किसान को पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है। विभाग किसानों को समय से बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है।
सरकार के आदेश पर किसानों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली मिलनी चाहिए लेकिन किसान को पूरे समय बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि यदि उनको दिन के समय केवल 5 से 6 घंटे बिजली मिल पा रही है जबकि सरकारी आदेश के अनुसार उनको 10 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।