Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers in Tundla Protest Due to Insufficient Electricity for Crops

पचोखरा क्षेत्र में बिजली कटौती से किसान परेशान

टूंडला के पचोखरा क्षेत्र के किसानों में बिजली की कमी को लेकर रोष है। फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिसके कारण उनकी पैदावार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सरकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 18 Nov 2024 12:30 AM
share Share

टूंडला। पचोखरा क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने से उनमें भारी रोष व्याप्त है। बिजली के अभाव में किसानों की फसल प्रभावित हो रही है। जिससे उसकी पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। टूंडला क्षेत्र का किसान आलू, सरसों, गेहूं इत्यादि की फसल करता है। इस समय अधिकतर फसल बो चुकी है और उसको सिचाई की आवश्यकता है इसके लिये किसान को पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है। विभाग किसानों को समय से बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है।

सरकार के आदेश पर किसानों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली मिलनी चाहिए लेकिन किसान को पूरे समय बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि यदि उनको दिन के समय केवल 5 से 6 घंटे बिजली मिल पा रही है जबकि सरकारी आदेश के अनुसार उनको 10 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें