Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers in Jasrana Struggle for DAP Fertilizer Amid Crop Planting Season

डीएपी के लिए घंटों लाइन के बाद भी मायूसी

जसराना क्षेत्र में किसान डीएपी खाद की कमी से परेशान हैं। बुवाई का समय नजदीक आते ही, किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल रहा है। घाघऊ में किसानों की नाराजगी बढ़ी है और पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 8 Oct 2024 12:35 AM
share Share

जसराना। जसराना क्षेत्र में समितियों पर डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान हैं। घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सरसों, मटर और आलू की बुवाई शुरू हो रही है, ऐसे में खाद न मिलने से फसल में बर्दादी का भय सता रहा है। जसराना के घाघऊ में सोमवार को किसानों की लाइनें लग गईं। किसानों को समिति पर खाद नहीं मिलने पर नाराजगी देखी गई। इसी तरह क्षेत्र में समितियो पर डीएपी खाद के लिए मारामारी हो रही है। ऐसे में किसान रबी की फसल बुवाई का समय आ गया है, इसको लेकर किसान डीएपी की मांग करने लगे हैं। लेकिन सहकारी समितियों पर खाद की मारामारी हो रही है।

सुबह से ही लाइन में लगकर किसान खाद की खरीद को लेकर खड़े हैं, लेकिन उनको आसानी से उपलबध नहीं हो पा रही है। इसके चलते किसानों की परेशानियां बढ़ी हुईं हैं।डीएपी खाद की मांग बढ़ते ही सहकारी समितियों पर मनमानी होने लगी है।

भीड़ को देख बुलाई पुलिस, पहुंची एसडीएम

कस्बा खैरगढ़ स्थित साधन सहकारी समिति पर भीड़ को देखते हुए सचिव ने पुलिस बुलवा ली। हंगामा की जानकारी होने पर एसडीएम शिकोहाबाद विकल्प भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस की मदद से डीएपी को वितरित कराया। किसानों का कहना था कि उनको देरी से डीएपी मिल रही है। घंटों धूप में लाइन लगानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें