Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFarmers Honored on Kisan Samman Diwas in Firozabad - Awareness on Schemes

किसानों को किया सम्मानित, योजनाओं का उठाएं लाभ

Firozabad News - फिरोजाबाद में किसान सम्मान दिवस पर किसानों को सम्मानित किया गया। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 24 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। सोमवार को किसान सम्मान दिवस पर जिले के किसानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किसानों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में मंडी अधिनियम जमींदारी प्रथा उन्मूलन अधिनियम को पास कराया कराया। विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री कराएं, अन्यथा सम्मान निधि की किस्त रुक जाएगी। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने उद्यान विभाग की हाईटेक नर्सरी से लाभ लेने का आह्वान किया।

जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने कहा कि किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है। कृषि रक्षा अधिकारी ने कीट रोग प्रबंधन के टिप्स दिए। कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुभाष शर्मा, डॉ. तेज प्रकाशसिंह, डॉ.ओंकार सिंह एवं जितेंद्र पाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। ड्रोन प्रदर्शन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें