Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFarmers Demand Solutions to Issues in Shikohabad Land Acquisition and Market Exploitation

नसीरपुर में बढ़ाएं सर्किल रेट, फिर किया जाए अधिग्रहण

शिकोहाबाद में किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुराने सर्किल रेट के स्थान पर नए सर्किल रेट से जमीन अधिग्रहण की मांग की और मंडियों में खाद की लूट का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 04:55 PM
share Share

शिकोहाबाद किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जमीन अधिग्रहण पुराने सर्किल रेट के स्थान पर नए सर्किल रेट से करने की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने नसीरपुर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए की जाने वाली जमीन अधिग्रहण का मामला उठाते हुए कहा कि आस पास के ग्रांवो में सर्किल रेट कई गुना अधिक है। जबकि नसीरपुर में अभी तक पुराने सर्किल रेट बने हुए हैं। इसके साथ खाद की दिक्कत बताते हए कहा कि प्रदेश की मंडियों में किसानों से लूट की जा रही है। कृषि उत्पादन मंडी समित में नगद भुगतान के नाम पर एक से पांच प्रतिशत तक की कटौती हो रही है। 1 किलो प्रति क्विंटल की कटौती का आरोप लगाया। आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए बाड़बंदी करने की मांग की। स्मार्ट मीटर को किसान, गरीब एवं मजदूर विरोधी बताते हुए रोक लगाने की मांग की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील यादव, प्रदेश प्रमुख महासचिव विशेष यादव, संतोष यादव, डॉ. देवकांत यादव, प्रशांत यादव, कुलदीप सिंह, मोहित कुमार, शुभम यादव, डॉ. संजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, अनुज कुमार, विशाल यादव, रिशी कुमार, विवेक यादव, पंकज कुमार, सूर्य कांत, अंकित कुमार, अर्जुन सोनी, अंशुल कुमार, अवनीश कुमार, सूरज कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें