खतौनी में नाम सुधार को किसान टावर पर चढ़ा
Firozabad News - प्रशासनिक लापरवाही से परेशान होकर एक किसान ने हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर विरोध किया। प्रमोद कुमार, जिनके पिता का निधन हुआ था, खतौनी में अपने नाम को सही कराने के लिए अधिकारियों के पास गए थे, लेकिन...

प्रशासनिक लापरवाही से तंग आकर मंगलवार को एक किसान रसूलपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के विद्युत टावर पर चढ़ गया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर इलाका और डायल 112 पुलिस पहुंच गई। मामला शिकोहाबाद तहसील का है। थाना फरिहा के गांव गढौरा निवासी प्रमोद कुमार के पिता हरीशचंद्र का आकस्मिक निधन हो गया था। शिकोहाबाद तहसील में तैनात कर्मचारियों ने खतौनी में उसके तीन भाइयों के सही और उसका नाम शिव कुमार अंकित कर दिया। दो सप्ताह पूर्व आवश्यकता पड़ने पर प्रमोद कुमार ने तहसील से खतौनी निकलवाई तो जानकारी हो सकी। तब से वह खतौनी में नाम सही कराने के लिए शिकोहाबाद तहसील के चक्कर काट रहा था लेकिन अधिकारियों द्वारा उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा था।
जिससे आजिज होकर किसान मंगलवार सुबह 11 बजे आसफाबाद स्थित विद्युत स्टेशन के निकट हाईटेंशन लाइन के बिजली खंभे पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने उसे खंभे पर बैठा देखा तो भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। लोगों ने फोनकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद किसान को नीचे उतारा गया और उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।