Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFamily quarantine burglars clean house

परिवार क्वारंटाइन , घर में चोरों ने सामान साफ किया

Firozabad News - थाना लाइनपार क्षेत्र में चोरों ने एक मकान से नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। उसका परिवार क्वारंटाइन था। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 1 July 2020 06:53 PM
share Share
Follow Us on

थाना लाइनपार क्षेत्र में चोरों ने एक मकान से नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। उसका परिवार क्वारंटाइन था। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

नगला विष्णु स्थित एक मकान में मंगलवार की रात चोरों ने दस्तक दे दी। कुंडी काटकर चोर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी ताला तोड़कर उसमें रखे 6000 रुपये की नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा चोर घर से एक मोबाइल फोन चेतक कीमती सामान चोरी कर ले गए। परिवारीजन बुधवार को जागे तब चोरी का पता चला। चोरी की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। परिवार ने बताया कि गृहस्वामी कई दिनों से स्वयं क्वारंटाइन थे। वह प्रेमपुरा रेपुरा स्थित एक वृद्ध आश्रम में रह रहे थे। उसके बेटे की बहू कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। मां की तबीयत खराब होने पर और 27 जून को घर आ गया। पीड़ित की मानें तो चोरी का पता चलते ही डायल 112 तथा थाने में कई बार फोन किए और कोई जवाब नहीं मिला। बाद में चोरी की तहरीर दी गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है पुलिस की नियमित गश्त ना होने के कारण चोर उचक्के सक्रिय हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें