Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFamily Attack Son and Daughter-in-law Assault Parents Returning from Pharmacy

बेटा-बहू ने साथियों संग मिलकर बोला हमला

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक परिवार ने अपने बेटे को घर से निकाल दिया। इसके बाद, बेटे और बहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां-बाप पर हमला किया। राहगीरों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। यह घटना थाना उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 9 Dec 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। एक परिवार ने किसी वजह से अपने बेटे को घर से निकाल दिया। इसके बाद दवा लेकर लौट रहे मां-बाप पर बेटा-बहू ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुन राहगीर बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना थाना उत्तर क्षेत्र की है। कश्मीरी गेट नूरी मस्जिद निवासी गुड़िया बेगम एवं उसका पति इकबाल जलेसर से दवा लेकर लौट रहे थे। गुडि़या का आरोप है कि ककरऊ कोठी के निकट जलेसर रोड पर नाजिम, उसकी पत्नी जौली अपने साथी बब्बूल, चांदबाबू, सोनी निवासी ठेका वाली गली थाना रामगढ़ तथा नासिर एवं राशिद निवासी छिबरामऊ कन्नौज के साथ आए तथा उन्हें घेर लिया। आरोपितों ने कहा कि तुमने नाजिम को घर से निकाल दिया है तथा अब हम लोग तुम्हें चैन से रहने नहीं देंगे। इकबाल के साथ मारपीट करते हुए महिला को जमीन पर गिरा दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हुए तो आरोपित जान से मरवाने की धमकी देते हुए भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें