डिग्रीधारी चिकित्सकों के नाम पर झोलाछापों के क्लीनिक
टूंडला नगर एवं देहात में झोलाछाप डॉक्टरों ने डिग्रीधारी चिकित्सकों के नाम पर क्लीनिक चलाने का नया तरीका ईजाद किया है। आगरा के एमबीबीएस डॉक्टरों की डिग्री का दुरुपयोग करते हुए ये डॉक्टर मरीजों की जान...
टूंडला नगर एवं देहात में कुकरमुत्तों की तरह पनपे झोलाछापों ने छापेमारी से बचने के लिये नया तरीका ईजाद किया है। डिग्रीधारी चिकित्सकों के अपने क्लीनिक पर एमबीबीएस चिकित्सकों के नाम लिखवा रहे हैं। उनके नाम पर क्लीनिक चला रहे हैं। आगरा के एमबीबीएस डॉक्टर्स ने टूंडला नगर के अलावा नगला बीच पचोखरा एवं अन्य देहात क्षेत्र के झोलाछाप को अपनी डिग्री दे रखी हैं। इनकी आड़ में यह क्लीनिक एवं अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। कई बार सही इलाज न मिलने से मरीजों की मौत हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी झोलाछाप अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं। जब भी स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी करने जाती है तो डिग्रीधारी चिकित्सक का नाम बताकर खुद को कंपाउंडर बनाते हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।