Fake Degree Scandal at JS University Police Tightens Grip on Officials फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस की जेएस को दूसरे नोटिस की तैयारी , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFake Degree Scandal at JS University Police Tightens Grip on Officials

फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस की जेएस को दूसरे नोटिस की तैयारी

Firozabad News - शिकोहाबाद के जेएस विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है। पुलिस ने सब रजिस्ट्रार को बयान देने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अब तक कोई जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 2 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस की जेएस को दूसरे नोटिस की तैयारी

शिकोहाबाद के जेएस विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री के खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रहा है। पुलिस ने फर्जी डिग्री में दर्ज हुए दो मुकदमे के आधार पर जेएस के सब रजिस्ट्रार को बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था लेकिन सब रजिस्ट्रार जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में पुलिस लगातार विवि पदाधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस सब रजिस्ट्रार को दूसरे नोटिस देने की तैयारी में है। पुलिस ने फर्जी डिग्री प्रकरण में दर्ज हो चुके दो मुकदमें में विश्वविद्यालय को अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार तक का समय दिया था। उसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। जिसके चलते विश्वविद्यालय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की टीम प्रतिकुलाधिपति, डायरेक्टर सहित अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। लेकिन सभी पदाधिकारी भूमिगत हो गए हैं। वह पुलिस के समक्ष आकर अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं।

पुलिस प्रशासन विश्वविद्यालय में हुए फर्जी डिग्री के खेल के खुलासे के लिए कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को न्यायालय से रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर लखनऊ में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस की लगातार कार्यवाही से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है। विश्वविद्यालय के सभी विभागों के प्रोफेसर को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ऐसे में ज्यादातर कर्मचारी, शिक्षक विश्वविद्यालय में आने से बच रहे हैं। वह जांच पूरी होने के इंतजार में हैं।

बताते चलें कि जयपुर एसओजी ने जेएस की बीपीएड की डिग्री से शारीरिक शिक्षक भर्ती के मामले का खुलासा किया था। इस मामले में एसओजी ने कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा, दलाल अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बारे में जांच अधिकारी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सब रजिस्ट्रार को मंगलवार शाम 5 बजे तक पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखने का नोटिस दिया था लेकिन सब रजिस्ट्रार नहीं आए। अब सब रजिस्ट्रार को दूसरा नोटिस दिया जाएगा। अगर फिर भी जवाब नहीं दिया तो कानूनी पहलुओं के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।