भीम नगर में 15 घरों में पकड़ी बिजली चोरी भीमनगर में एक दर्जन से अधिक पकड़ी बिजली चोरी

नगर के मोहल्ला भीम नगर में विद्युत विभाग की मॉर्निंग रेड से भगदड़ मच गई। टीमों द्वारा नाकेबंदी करते हुए 15 घरों को बिजली चोरी करते हुए मोबाइल में कैद कर लिया। दोपहर बाद सुहागनगर फीडर के अवर अभियंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 28 Jan 2020 08:00 PM
share Share

नगर के मोहल्ला भीम नगर में विद्युत विभाग की मॉर्निंग रेड से भगदड़ मच गई। टीमों द्वारा नाकेबंदी करते हुए 15 घरों को बिजली चोरी करते हुए मोबाइल में कैद कर लिया। दोपहर बाद सुहागनगर फीडर के अवर अभियंता द्वारा विभागीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

मास रेड अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता शहरी अरविंद कुमार पांडेय के निर्देश पर विद्युत टीमों द्वारा अचानक मोहल्ला भीम नगर में कार्यवाही प्रारंभ की। सुबह लगभग साढ़े छह बजे शुरू हुई मॉर्निंग रेड साढ़े आठ बजे तक चली। इस दौरान टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 15 ऐसे घरों को मोबाइल में कैद किया। जहां कटिया डालकर बिजली चोरी कर घर में रोशनी कर रहे थे। अचानक चले अभियान को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग छतों पर चढ़कर अपनी-अपनी कटिया खींचते हुए देखे गए। जगार होने के बाद टीम ने अभियान पर विराम लगा दिया। विद्युत टीमों के जाने के बाद भी मोहल्ले में छापामार कार्यवाही चर्चा का विषय बनी रही। दोपहर में सभी के खिलाफ विभागीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। विद्युत टीम में एसडीओ सुहागनगर निजामुद्दीन, अवर अभियंता अवनीश कुमार, अवर अभियंता इंडस्ट्रियल एरिया अमित कुमार के अलावा प्रवर्तन दल भी मौजूद था।

कटिया डालकर कर रहे बिजली चोरी

अधिशासी अभियंता शहरी के अनुसार मोहल्ले में अधिकांश लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इसकी शिकायत कई बार मिल चुकी थी। इसके अलावा कई घर ऐसे भी हैं, जो मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें