Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Theft Caught 3 Homes Raided in Labor Colony

मॉर्निंग रेड में तीन घरों में पकड़ी बिजली चोरी

Firozabad News - शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र लेबर कॉलोनी में विद्युत टीम ने मॉर्निंग रेड में तीन घरों पर बिजली चोरी पकड़ी। उपखंड अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग रेड में तीन घरों में पकड़ी बिजली चोरी

विद्युत उपकेंद्र लेबर कॉलोनी के अंतर्गत शुक्रवार को विद्युत टीम ने विभिन्न स्थानों पर मॉर्निंग रेड करते हुए तीन घरों पर बिजली की चोरी पकड़ ली। सभी बिजली चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मौहल्ला कस्सावान एवं कुरैशियान सुबह के समय की गई छापामारी के दौरान तीन घरों पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है। अभियान चलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अभियान संपन्न होने के बाद देर शाम को सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें