मॉर्निंग रेड में पांच घरों पर पकड़ी बिजली चोरी
फिरोजाबाद में सुहागनगर विद्युत उपकेंद्र के तहत शनिवार को बिजली चोरी के मामले में पांच घरों पर कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान लोग कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे।...
फिरोजाबाद। सुहागनगर विद्युत उपकेंद्र के तहत शनिवार को मॉर्निंग रेड के दौरान पांच घरों पर बिजली चोरी पकड़ी। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान लोग घरों की छतों से कटिया डाल बिजली चोरी कर रहे थे। अभियान संपन्न होने के बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी बिजली चोरों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान नगला मोती, वाजिदपुर की ठार, नगला भाऊ तथा महावीर नगर क्षेत्र में चलाया गया जिसके तहत विभागीय टीम ने पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। यह सभी लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थेपिछले काफी दिनों से क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र में राजस्व वसूली के अलावा बिजली चोरी संबंधी अभियान लगातार जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बकाया का भुगतान कराने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।