पानी गांव में आधा दर्जन से अधिक घरों से उखाड़े मीटर
Firozabad News - ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग ने बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पानीगांव में, जिन उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये बकाया थे, उनके विद्युत मीटर जब्त कर लिए गए। कुछ उपभोक्ताओं ने...

ग्रामीण अंचलों में बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार को इसी क्रम में यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत पानीगांव में बकाया बिलों का भुगतान न करने पर आजा दर्जन से अधिक घरों के विद्युत मीटर उखाड़कर जब्त कर लिए गए। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि पानीगांव में सात उपभोक्ता जिन पर विद्युत बिल के रूप में लाखों रुपया बकाया है वह काफी समय से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे उपभोक्ताओं के घरों से मीटर उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिए। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा विरोध भी किया लेकिन कार्रवाई लगातार जारी रही। विद्युत विभाग की टीम ने नगला पानसहाय, श्री राम कॉलोनी एवं कोटला रोड पर कार्रवाई करते हुए 25 उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।