Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Department Launches Raids in Shikohabad Multiple Power Theft Cases Detected

प्रवर्तन दल ने नई आबादी में चेकिंग काटे कनेक्शन

Firozabad News - शिकोहाबाद के मेला बाग में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई घरों से बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने बकाया के कारण कनेक्शन काट दिए और चोरी की केबलें जब्त की। स्थानीय लोगों ने कहा कि कनेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 9 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद के मेला बाग स्थित नई आबादी में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। टीम ने कई घरों में बिजली चोरी से जलती मिली। वहीं बकाया होने पर टीम ने कनेक्शन काट दिए। वहीं चोरी से बिजली चलाने वालों की केबलों को जब्त कर लिया। बिजली विभाग ने मामले में कार्यवाही करने में जुटा है। बुधवार को प्रवर्तन दल के द्वारा विजेंद्र कॉलोनी की नई आवादी में चेकिंग अभियान चलाया। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। विभाग की टीम को देखकर चोरी से बिजली चलाने वाले कटिया उतारने के लिए दौड़ पड़े। प्रवर्तन दल की टीम ने घर घर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दर्जनों लोगों को चोरी से केबल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। वहीं बकाएदारों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कनेक्शन काट दिए गए।

वहीं चोरी से बिजली केबल डालने वालों की केबलों को जब्त कर लिया है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना था कि सभी ने कनेक्शन लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन विभाग कनेक्शन नहीं दे रहा है। वहां पर पोल भी नहीं लगे हैं। विभाग द्वारा 4 से 5 लाख रुपये का स्टीमेट बनाया गया है। ऐसे में कोई इतनी बड़ी धनराशि को कैसे जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें