Electricity Debt Crisis in Firozabad Major Strategy Planned Amidst Resistance बकाया बिल न भरने पर काटी जा सकती है कांशीराम कॉलोनी की बिजली, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Debt Crisis in Firozabad Major Strategy Planned Amidst Resistance

बकाया बिल न भरने पर काटी जा सकती है कांशीराम कॉलोनी की बिजली

Firozabad News - फिरोजाबाद की पुरानी कांशीराम कॉलोनी में नवरात्र के दौरान विद्युत बकाए के कारण अंधेरा छा सकता है। विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ गोपनीय रणनीति बनाई है। कई नोटिसों के बावजूद उपभोक्ता बिल नहीं चुका रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
बकाया बिल न भरने पर काटी जा सकती है कांशीराम कॉलोनी की बिजली

फिरोजाबाद। नवरात्र में पचवान स्थित पुरानी कांशीराम आवासीय कॉलोनी में बकाए का अंधेरा छा सकता है। कॉलोनी पर विद्युत बकाए की बड़ी धनराशि को देख विभाग ने यह फैसला लिया है तथा इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। कई बार प्रयास के बाद भी कांशीराम कॉलोनी के बकाएदार अपना विद्युत बिल जमा नहीं कर रहे हैं। विभाग द्वारा इसके लिए गोपनीय ढंग से रणनीति बनाई जा रही है। कार्ययोजना के तहत आवासों की बिजली काटने के बजाय ट्रांसफार्मर से बड़ी केबल को काटा जाएगा। बताते चलें कि कॉलोनी के आवंटी उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल के रूप में करोड़ों की धनराशि बकाया है। आवंटी कई नोटिसों के बाद भी अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे। इस संबंध में यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी हर स्थिति से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।

विरोध के चलते हर प्रयास विफल

जब-जब विद्युत विभाग द्वारा बकाया धनराशि वसूलने के प्रयास किए हैं तब तक उन्हें आवास में रहने वाले किराएदारों का विरोध का सामना करना पड़ा है। कई बार लोगों ने इसके विरोध में जाम भी लगाया। इसके कारण विद्युत विभाग को अपनी कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।