Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Connection Cuts Surge as Officials Push One-Time Settlement Scheme

बिल जमा न करने पर दो दिन में 400 से अधिक कनेक्शन काटे

Firozabad News - बिजली अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे बकाया बिल न जमा करने पर कनेक्शनों की कटौती हो रही है। पिछले दो दिनों में 400 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं। यूपीएसआईडीसी के अंतर्गत कई गाँवों में कनेक्शन काटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 11 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत अधिकारियों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बकाया बिल न जमा करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन लगातार काटे जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में 400 से अधिक घरों के कनेक्शन काट दिए। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के तहत पिछले दो दिनों में 300 से अधिक घरों के कनेक्शन काट दिए। योजना के तहत लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनपद के अलावा मंडलीय अधिकारी लगातार दौड़ लगा रहे हैं। यूपीएसआईडीसी विद्युत केंद्र के अंतर्गत गांव टापा खुर्द, नगला रामकुंवरि, पचवान के अलावा नारखी में गुरुवार को 200 घरों के कनेक्शन काट दिए। शुक्रवार को अभियान चला कर विभाग दिए टीम ने विभिन्न स्थानों से 102 घरों के कनेक्शन काट दिए।

शहरी अंचलों में भी विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों के तहत 105 घरों के बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन कर दिए। एक मुश्त समाधान योजना का यह तीसरा चरण जारी है। इसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें