Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectrician Killed by Train in South Area Family Devastated

ट्रेन की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत

Firozabad News - दक्षिण थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बिजली मिस्त्री पीयूष शर्मा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 22 वर्षीय पीयूष मथुरा नगर में बिजली उपकरणों की दुकान चलाता था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 21 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत

दक्षिण थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए। मटसेना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गनेशपुर निवासी 22 वर्षीय पीयूष शर्मा की मथुरा नगर में बिजली उपकरणों की दुकान है। बुधवार देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद चंद्रवार गेट होते हुए गांव जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने उसकी मौत हो गई। पटरी किनारे शव पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करने में जुट गए। वे थाने पहुंचे तो पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी दी। वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतक के चाचा अम्बरीश ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें