अवर अभियंता से मारपीट में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Firozabad News - फिरोजाबाद थाना एका क्षेत्र में विद्युत अवर अभियंता अजय कुमार के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि नलकूप का कनेक्शन काटने पर कमलेश और उसके साथियों ने उन्हें अपमानित कर हमला किया। अपहरण की कोशिश भी की गई।...
फिरोजाबाद थाना एका क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत अवर अभियंता के साथ मारपीट के मामले में दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। विद्युत विभाग में कार्यरत अवर अभियंता अजय कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी किशनपुर मोहम्मदाबाद शिकोहाबाद ने नलकूप के बकाया बिल जमा ना करने पर जेडा गांव में एक नलकूप का कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटा था। अवर अभियंता का कहना है कनेक्शन काटने के बाद वह अपने ऑफिस आ गया। कुछ देर बाद कमलेश पुत्र लक्ष्मण तथा उसका भाई अभय अपने दो अन्य साथियों के साथ ऑफिस आया। कमलेश व साथियों ने उसके साथ मारपीट की। जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित किया। अपहरण करने के उद्देश्य से उसे खींच कर गाड़ी में ले जाने लगे। विभागीय कर्मचारियों के पहुंचने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। अवर अभियंता ने चारों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।