Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElderly Woman Loses Consciousness During Journey to Kannauj Police Assist in Hospitalization
बस में वृद्धा की तबीयत बिगड़ी, कराया भर्ती
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक वृद्धा अन्नापूर्णा देवी (85) की तबीयत यात्रा के दौरान बिगड़ गई। वह कन्नौज जा रही थीं, जब अचानक अचेत हो गईं। पुलिस ने सूचना मिलने पर उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया और...
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 May 2025 01:31 AM

शिकोहाबाद में सोमवार को कन्नौज जा रही एक वृद्धा की यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ गई। वृद्धा अचेत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। अन्नापूर्णा देवी (85) शामली जनपद कन्नौज बस से यात्रा कर कन्नौज के लिए जा रही थीं। शाम को यात्रा के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई जिससे वह अचेत हो गई। सूचना पर पहुँची उप निरीक्षक निशांत कुमार एवं पीआरवी ने वृद्धा को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने वृद्धा के परिजनों को घटना की सूचना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।