उद्यमी समेत आठ और संक्रमित आईसोलेट हुए
कोरोना का डंक सुहागनगरी में कम होता जा रहा है लेकिन खत्म नहीं हो रहा। लोगों द्वारा लापरवाही सामने आ रही है। शनिवार को आठ संक्रमित मिलने पर आईसोलेट...
कोरोना का डंक सुहागनगरी में कम होता जा रहा है लेकिन खत्म नहीं हो रहा। लोगों द्वारा लापरवाही सामने आ रही है। शनिवार को आठ संक्रमित मिलने पर आईसोलेट कराए हैं।
फिरोजाबाद में शनिवार को गणेश नगर के एक उद्यमी, गणेश नगर में एक छह साल का बालक, सरजीवन नगर में एक महिला संक्रमित मिली है। नगर में एक युवक, बड़ा गांव जसराना में एक युवक, शहर में एक महिला संक्रमित आई है। मैन चौराहा जसराना में एक युवक, नगला करन सिंह में एक युवक संक्रमित आने पर उसे आईसोलेट कराया है।
एक्टिव केस रह गए 64
जनपद में संक्रमितों के सही होने का रेशियो बढ़ा है। शनिवार को अब सरकारी अस्पताल में 64 संक्रमित ही रह गए। बाकी सही होने पर घर भेजे गए।
कोरोना मीटर
3020: कुल संक्रमित आए अब तक।
2874: लोगों को अब तक ठीक होने पर घर भेजा।
60:की कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी मौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।