ई-टिकट का अवैध कारोबारी गिरफ्तार

रेल सुरक्षा बल द्वारा एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो लोगों को ई टिकट अवैध रूप से बेचता था। आरपीएफ ने उससे कम्प्यूटर के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 1 Nov 2020 08:05 PM
share Share

रेल सुरक्षा बल द्वारा एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो लोगों को ई टिकट अवैध रूप से बेचता था। आरपीएफ ने उससे कम्प्यूटर के साथ ही कुछ अवैध टिकट भी बरामद किए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में आरपीएफ द्वारा रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। आरपीएफ टूंडला को जानकारी हुई कि कस्बा अवागढ़ में एक साइबर कैफे चलाने वाला अहमद सकलैन पुत्र लियाकात अली निवासी मोहल्ला तवायफान अवागढ़ जनपद एटा ई-टिकट का अवैध कारोबार करता है। इस जानकारी के बाद आरपीएफ की टीम ने अवागढ़ पहुंचकर छापेमारी की। युवक के साइबर कैफे से आरपीएफ ने कुछ कम्प्यूटर व कुछ ई-टिकट बरामद किये हैं। अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर टूंडला लाया गया। जहां उसने पूछताछ में बताया कि वह इस कार्य को एक लम्बे समय से कर रहा है तथा एक टिकट पर 200 से 300 रुपये अतिरिक्त लेता है। आरपीएफ ने उसको जेल भेज दिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वालों में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित यादव, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र आदि के साथ अन्य आरपीएफ जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें