Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebration Honoring the Architect of the Constitution

डॉ.आंबेडकर ने वंचितों को दिलाए अधिकार: बेबी रानी

Firozabad News - डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एसएन पैलेस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आंबेडकर ने वंचितों को अधिकार दिलाने का कार्य किया और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 28 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
डॉ.आंबेडकर ने वंचितों को दिलाए अधिकार: बेबी रानी

संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सैलई स्थित एसएन पैलेस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि संविधान शिल्पी के रूप में डॉ.भीमराव आंबेडकर ने वंचितों को अधिकार दिलाने का काम किया है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने शुभारंभ करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं हैं, बल्कि सामाजिक न्याय, समता और मानव अधिकारों के पुरोधा थे। उन्होंने वंचितों को अधिकार और समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा और आत्म-सम्मान की भावना की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विश्वनाथ प्रताप सिंह, धर्म प्रकाश भारती, सोने सिंह, एके निगम आदि ने भी डॉ.आंबेडकर के आदर्श जीवन एवं योगदान पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के माध्यम से समरसता, समानता और सामाजिक न्याय का मार्ग प्रशस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें