चालक को नींद आने से बस डिवाइडर से टकराई, की चुटैल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र के 55.700 किमी पर सोमवार की सुबह दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही डबल डेकर बस के चालक को नींद का झोंका आ गया।
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र के 55.700 किमी पर सोमवार सुबह दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही डबल डेकर बस के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने अन्य वाहन का इंतजाम कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। सोमवार की सुबह एक निजी स्लीपर बस दिल्ली से सवारियां भरकर सिद्धार्थनगर के लिए जा रही थी। बस में लगभग 8 दर्जन यात्री बैठे हुए थे। बस को चालक नीरज कुमार निवासी पारसोली नौझील मथुरा चला रहा था। जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के थाना नसीरपुर क्षेत्र के 55 700 किमी के पास पहुँची ही थी कि तभी बस के चालक को नींद का झोंका आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।
गनीमत रही कि बस डिवाइडर से टकराने के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा कई लोगों की जान भी जा सकती थी। हादसा होते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने एक घायल को शिकोहाबाद अस्पताल भेज दिया। अन्य मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को उपचार के बाद पुलिस ने दूसरे वाहन का इंतजाम कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
गंभीर रूप से घायल विक्रम निवासी अशोक विहार दिल्ली को उपचार दिया। पुलिस ने बस को हटाकर एक्सप्रेस वे को सुचारू कराया। इस बारे में नसीरपुर थाना प्रभारी राजीव राघव ने बताया कि स्लीपर बस के चालक को नींद आने से बस डिवाइडर से टकरा गई थी। एक दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। दूसरी बस से सभी यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।