शिकोहाबाद में सरकारी चिकित्सक की हृदयगति रुकने से मौत
Firozabad News - शिकोहाबाद के राज नारायण माहेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर अभिषेक कुमार की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शनिवार को अवकाश के दौरान वह दवा लेने अस्पताल आए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक...
शिकोहाबाद। नगर के राज नारायण माहेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। डॉक्टर की मौत से स्वास्थ्य विभाग के लोगों के शोक की लहर दौड़ गई। सीएमएस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी शिकोहाबाद पहुंचे। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। डॉ अभिषेक कुमार शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड में तैनात थे। शनिवार को उनका अवकाश था। शनिवार की दोपहर में अचानक से उनकी आवास पर तबीयत बिगड़ने पर वह खुद ही दवा लेने के लिए अस्पताल आए। जहां अचानक से हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
सीएमएस डॉ आरसी केशव ने बताया कि उन्हें बीपी व सुगर की समस्या थी। वह एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर दवा भी ले रहे थे। उनकी पत्नी मीनाक्षी भी डॉक्टर हैं। जबकि उनका एक बेटा है। डॉक्टर की मौत से डॉक्टरों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी होते ही सीएमएस भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी है। घटना से डॉक्टर के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रोते हुए बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।