छात्रों के प्रवेश नहीं होने पर डीसी का रोका वेतन
Firozabad News - डीएम रमेश रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कम नामांकन पर नाराजगी जताई और आरटीई के तहत छात्रों के प्रवेश में कमी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीबीटी की...

डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्कूलों में कम नवीन नामांकन होने पर नाराजगी व्यक्त की और आरटीई के तहत छात्रों के प्रवेश नहीं होने पर जिला समन्वयक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने सबसे पहले स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की। जिसमें 16125 नवीन नामांकन पाए गए। उन्होंने 50 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों के नाम पूछे। एका खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि उनके ब्लॉक में दो स्कूलों में 30 से अधिक नामांकन हुआ है। जबकि मदनपुर ब्लॉक की प्रगति सबसे कम पाई गई। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षाधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। जिन शिक्षकों द्वारा नामांकन में रूचि नहीं ली जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। डीबीटी की समीक्षा में 8271 छात्रों के पास आधार उपलब्ध नहीं पाए गए। उन्होंने सीडीओ से कहा कि खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ऑन लाइन बैठक कर लंबित जन्म प्रमाण पत्र के मामलों का निस्तारण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।