शिविर में डीएम ने पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए विशेष अभियान के तहत 26 मार्च के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर...
प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए विशेष अभियान के तहत 26 मार्च के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को डीएम चंद्रविजय सिंह ने पहुंचकर लोगों से जानकारी ली और शिविर की व्यवस्थाओं को देखा। शुभारंभ विधायक मनीष असीजा ने किया।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने रहना की पुलिया स्थित आरआरएस मैरिज होम में पात्रों को लाभान्वित करवाया। जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने दिए हुए दायित्वों का निर्वहन भलि-भांति करें तथा किसी भी पात्र को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होने दें। विधायक असीजा ने बताया कि 24 मार्च को राधा रानी का मंदिर गोविंद नगर, 25 मार्च को चंद्रवती मैरिज होम रामनगर तथा 26 मार्च को शंकर की वाटिका टापा पैठ क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना के टूटते नियमों पर नाराजगी
डीएम ने शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक ओर जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इन शिविरों में अगर आने वाले लोग खुद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो यह संक्रमण और गति पकड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।