Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDM Expresses Discontent Over MGNREGA Performance and Emphasizes Library Development in Villages

हर ग्राम पंचायत में हो पुस्तकालय, बच्चों के लिए हों किताबें: डीएम

Firozabad News - गुरुवार को डीएम ने मनरेगा के तहत ग्राम विकास की समीक्षा करते हुए डीसी मनरेगा की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने मनरेगा पार्कों को मानक के अनुसार पूर्ण करने और हर गांव में एक पुस्तकालय बनाने पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 9 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को ग्राम विकास से संबंधित मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने डीसी मनरेगा की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा पार्कों को पूर्ण कराने पर जोर देते हुए कहा कि पार्क का निर्माण मानक के अनुसार हो। गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा कर रहे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मनरेगा पार्क की समीक्षा की। 124 मनरेगा पार्क में से 27 के पूर्ण होने की जानकारी मिलने पर शेष का निर्माण मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए। वहीं डीसी मनरेगा द्वारा फील्ड विजिट न करने पर नाराजगी जाहिर की। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में बन रहे पुस्तकालय की समीक्षा करते हुए कहा कि इनसे बच्चों का मानसिक विकास होगा। हर गांव में एक पुस्तकालय अवश्य होना चाहिए, जो बच्चों को प्रतिस्पर्द्धी बनाने के साथ में ज्ञान वर्धक बनाएंगे। इन पुस्तकालय में किताबों के साथ अंग्रेजी एवं हिंदी समाचार पत्र की उपलब्धता रहे। वहीं निरंतर विद्युत व्यवस्था के लिए इन्वर्टर की व्यवस्था भी यहां पर की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें