औद्योगिक गलियारे से मिलेगा रोजगार, क्षेत्र का भी होगा विकास
जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद तहसील में किसानों के साथ बैठक की, जिसमें औद्योगिक गलियारे के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने पर चर्चा की गई। डीएम रमेश रंजन ने किसानों को भूमि देने के लिए समझाया, जिससे...
शिकोहाबाद एवं सिरसागंज में बन रहे औद्योगिक गलियारे के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को शिकोहाबाद तहसील में किसानों के साथ बैठक की। डीएम ने किसानों को बैनामा के लिए समझाया। वे मान भी गए। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आहूत बैठक मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे। बैठक में लेखपाल, पंचायत सचिव एवं किसानों को भी बुलाया गया था। इसमें शिकोहाबाद और सिरसागंज में बन रहे औद्योगिक गलियारे के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने पर मंथन किया। यह गलियारा शिकोहाबाद के गांव नसीरपुर, सिरसागंज के गौसपुर, सलेमपुर चक एवं अकबरपुर से गुजर रहा है। यूपीसीडा द्वारा आयोजित गलियारे में जिलाधिकारी ने किसानों को समझाते हुए कहा कि वह भूमि को महत्वपूर्ण गलियारे के निर्माण के लिए दिएं, ताकि जिले में महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाई का निर्माण हो सके। डीएम ने कहा कि गलियारा बन जाने के बाद किसानों के बच्चों को रोजगार मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।