दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक हुईं डीएलएड की परीक्षाएं
Firozabad News - फिरोजाबाद में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 केंद्रों पर दूसरे दिन भी सख्ती से जारी रही। गणित के सवाल कठिन लगे, जबकि सामाजिक विषय की परीक्षा आसान थी। कुल 3970 और 4226 छात्रों ने पहली और दूसरी...
फिरोजाबाद। जनपद में संचालित हो रही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दूसरे दिन भी 14 केंद्रों पर सख्ती से जारी रही। डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। शुक्रवार को दूसरे दिन पहली पाली में 3970 और दूसरी ने 4226 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। गणित के सवालों में छात्र-छात्राएं उलझ गए। वहीं, सामाजिक विषय की परीक्षा आसान लगी। पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 4398 छात्र-छात्राओं में से 3970 ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में 11:30 से 12:30 बजे तक शुरु हुई। इसमें गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 4675 परीक्षार्थियों में से 4226 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे।
तृतीय पाली में दोपहर दो से 4 बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 4206 में से 3784 परीक्षार्थी परीक्षा देने आए। डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण व्यवस्थाएं देखीं। उप प्राचार्य दीवान सिंह के निर्देशन में सचल दल सक्रिय रहा। सचल दल द्वारा प्रथम पाली में बीडीएम इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज एवं नारायण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद तथा द्वितीय पाली में इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं एमजी बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।