Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDJ action on songs for board exam

बोर्ड परीक्षा को लेकर डीजे, गानों पर कार्रवाई

Firozabad News - बोर्ड परीक्षाओं के दौरान डीजे पर रोक लगाई गई है। जिससे परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर में कई स्थानों पर बज रहे डीजे को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2020 08:00 PM
share Share
Follow Us on

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान डीजे पर रोक लगाई गई है। जिससे परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर में कई स्थानों पर बज रहे डीजे को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बंद कराया।

परिषद की परीक्षाओं को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर कई स्थानों पर पहुंच कर तेज आवाज में बज रहे डीजे बंद कराए। डीजे बजाने वालों को हिदायत दी गई। उनको चेतावनी दी गई परीक्षाएं समाप्त होने तक किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न करें। ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

थाना रामगढ़ के क्षेत्र नगला मिर्जा में कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। क्षेत्र में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने पुलिस को इसके बारे में बताया। पता चलते ही पीआरबी मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने डीजे को बंद कराया। सिविल लाइन में तेज आवाद में गाने बजने का पता चलते ही पीआरवी ने मौके पर पहुंच कर डीजे को बंद कराया। वहीं कश्मीरी गेट, टूंडला, आसफाबाद, थाना दक्षिण के नालबंदान, थाना शिकोहाबाद के चंदेल गेस्ट हाउस, शिकोहाबाद के नगला जवाहर तथा नगला खंगर बाजार में पीआरवी ने पहुंच कर तेज आवाज में बज रहे डीजे व गानों को बंद कराया।

बोर्ड परीक्षा को लेकर ध्वनि प्रदूषण न करें: एसएसपी

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं चल रही है। इस कारण कोई भी ध्वनि प्रदूषण न करे। तेज आवाज में गाना बजाना या ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न करे। जिससे परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानियां हो। उन्होंने कहा डीजे व तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें