सहकारी समितियों पर लगाई लेखपालों की ड्यूटी
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने किसानों को खाद दिलाने के लिए निजी दुकानों और सहकारी समितियों पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई। DAP और NPK की किल्लत के बावजूद 66 दुकानों पर वितरण का काम शुरू किया गया। विभिन्न...
जिले में किसानों को खाद दिलाने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने साधन सहकारी समितियों के साथ निजी दुकानों पर अफसरों के साथ लेखपालों की ड्यूटी लगाई। जिन समितियों पर ओटीपी नहीं पहुंची थी वहां ओटीपी मंगाने के साथ खाद का वितरण शुरू कराया। जिले में डीएपी की किल्लत अभी तक खत्म नहीं हुई है। डीएपी एवं एनपीके की रैक आने के साथ किसानों को डीएपी एवं एनपीके को मुहैया कराने को 66 निजी दुकानों पर लेखपालों की बुधवार को तैनाती करने के साथ ही किसानों को तेजी से इसे दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी। फिरोजाबाद ब्लाक में उप निदेशक कृषि सतेंद्र प्रताप सिंह, तहसील टूंडला में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार, शिकोहाबाद तहसील में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, तहसील जसराना में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम प्रमोद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह अन्य ब्लाको में भी अधिकारी मुस्तैद किए जो बुधवार को दिनभर दौड़ते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।