Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादDistrict Magistrate Inspects Key Projects in Firozabad Urges Faster Progress

मजदूर बढ़ाएं कार्यदायी संस्थाएं, समय से कराएं कार्य पूर्ण-डीएम

गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति काफी धीमी मिलने

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 Oct 2024 12:22 AM
share Share

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने गुरुवार को जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। यूपीपीसीएल की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति काफी धीमी मिलने पर उन्होंने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं सिरसागंज में सांस्कृतिक संकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर के अक्सर गैरहाजिर रहने पर उसे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलक्ट्रेट भवन परिसर में बन रहे पर्यटन सूचना केंद्र का निरीक्षण किया। यूपीपीसीएल संस्था द्वारा इसका निर्माण 2318.6 लाख रुपये से कराया जा रहा है। योजना को सितंबर 2026 तक पूर्ण करना है। निरीक्षण के दौरान वित्तीय प्रगति 13 फीसद एवं भौतिक प्रगति दस फीसदी मिली। धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाएं, ताकि इसका निर्माण समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद में ग्लास म्यूजियम के निर्माण का निरीक्षण किया। इसके निर्माण की जिम्मेदारी भी यूपीपीसीएल पर है। कार्य 23 जुलाई 2026 तक पूर्ण होना है, लेकिन इसकी प्रगति 14 फीसदी पाई गई। डीएम ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद की ग्राम पंचायत गलामई में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित मॉडल तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब का निर्माण 2023 में हुआ था। डीएम ने निरीक्षण के दौरान तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर नाव एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित करते हुए बैंच लगाई जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर आ सकें। सिरसागंज में बन रहे सांस्कृतिक संकुल के निर्माण की जांच की।

इस परियोजना को 2025 सितंबर तक पूर्ण होना है, लेकिन मौके पर भौतिक प्रगति 30 फीसदी ही मिली। चार्ट के अनुसार यहां पर कार्य नहीं मिला। सीडीओ को निर्देश दिए कि चार्ट तैयार करा कर चार्ट के आधार पर कार्य कराएं, ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सके। प्रोजेक्ट मैनेजर के गैरहाजिर मिलने पर उसे चार्जशीट देने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट मैनेजर अक्सर गैरहाजिर रहते हैं तथा इससे कार्य बाधित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक, एसडीएम शिकोहाबाद एवं सिरसागंज उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें