सात दिन में सुधार करें पंचायत सहायक, नहीं तो किए जाएंगे बाहर
फिरोजाबाद विकास खंड मदनपुर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की अहम भूमिका का उल्लेख किया और जनहितकारी योजनाओं के...
फिरोजाबाद विकास खंड मदनपुर के सभागार में जिलाधिकारी ने योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को इसमें अहम भूमिका का निर्वहन करना होगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि शासन एवं प्रशासन की मंशा है कि जनहितकारी योजना जनता तक पहुंचे। इसका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलें, इसके लिए निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को योगदान करना होगा। पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों, आशा, आगनबाडी कार्यकत्रियों तथा एएनएम के साथ बैठक में डीएम ने आयुष्मान कार्ड, सामूहिक विवाह योजना, फैमिली आईडी, जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से पंचायत सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। डीएम ने पंचायत सहायक अभिषेक कुमार, रवि कुमार, विमलेश्वर, शिवानी, नीतू से वार्ता की।
मूल्यांकन के दौरान कुछ पंचायत सहायकों का कार्य औसत तो कुछ का बहुत अच्छा था। कुछ का कार्य खराब मिलने पर सीडीओ को निर्देश दिए कि जिन पंचायत सहायकों का कार्य खराब है उन्हे नोटिस दिया जाए तथा सात दिन में कार्य में सुधार न होने पर उन्हें बाहर करें। फैमिली आईडी का प्रस्तुतितकरण कराते हुए डीएम ने कहा कि जिनका राशन कार्ड नही बना है, उनका फैमिली आईडी बनवाएं। इसमें पंचायत सहायक को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। डीएम ने कहा कि पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आशा, आगनबाडी को इन योजनाओं को सफल बनाने में भूमिका निभानी है। इसके लिए जरूरी है कि उनको इन योजनाओं की जानकारी भी पूरी हो, ताकि वह जनसामान्य को समझा सकें। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामबदन राम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।