खेल में होती है हार-जीत, कमियां पहचाने खिलाड़ी
शिकोहाबाद सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जिलास्तरीय द्वितीय सबजूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक...
शिकोहाबाद सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में जिलास्तरीय द्वितीय सबजूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजिका जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या एकता शर्मा व संयोजक श्यामवीर यादव रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. उम्मीद सिंह, डॉ. गीता यादव, डॉ. पी एस यादव, डॉ. राम कैलाश यादव, श्यामपाल सिंह, डॉ जशवंत यादव, डॉ अनिल यादव, डॉ विजयशंकर यादव ने सयुक्त रूप से माँ शारदे और गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन तथा मशाल जलाकर व फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिले के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रो ने भाग लिया। 60 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, शॉर्टपुट, लांग जम्प, बाल थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। डायरेक्टर डॉ. गीता यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का विकास खेल मैदान से ही संभव है। किसी भी खेल में हार और जीत चलती रहती है। हारने वाली टीम को अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए और जीतने वाली टीम को और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। प्रतियोगिता में रिधन यादव प्रथम, तेजस्वी द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रथम नन्दिनी राजपूत, द्वितीय खुशी यादव, तृतीय इप्शिता मिश्रा रहीं। अंडर आठ 50 मीटर दौड़ में प्रथम मयंक, द्वितीय विराट यादव, तृतीय दिव्यांश रहे।
अंडर 10 आयु वर्ग 60 मीटर बालक वर्ग में प्रथम पवनेश कुमार, द्वितीय अर्पित यादव, तृतीय प्रतीक राजपूत, बालिका वर्ग में प्रथम मनू, द्वितीय दृष्टि यादव, तृतीय रिशू, अंडर 12 60 मीटर बालक वर्ग में प्रथम विपुल, द्वितीय करन, तृतीय हर्ष, बालिका वर्ग में प्रथम आकांक्षा यादव, द्वितीय आराध्या, तृतीय ईशू स्थान पर रहे। अंडर 10 आयु वर्ग 300 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रिन्स कुमार, द्वितीय जयंत, तृतीय माधव, बालिका वर्ग में प्रथम कान्ती सिंह कुशवाहा, द्वितीय नितान्सी, अंडर 12 वर्ष 300 मीटर बालक वर्ग में प्रथम उत्कर्ष, द्वितीय निखिल, बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका, द्वितीय सोनाली, तृतीय रजनी, 600 मीटर बालक वर्ग में प्रथम आदर्श, द्वितीय होवेश, तृतीय अनुरुद्ध प्रताप, बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका, द्वितीय सोनाली, तृतीय दीपिका रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।