Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDistrict Development Officer Suspends Village Development Officer in Jasrana for Misconduct

जसराना ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Firozabad News - जसराना में विकास कार्यों के अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने और ठेकेदारी करने के आरोपों के चलते जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी शिवओम वर्मा को निलंबित कर दिया है। जांच का जिम्मा अरांव बीडीओ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 17 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

जसराना में विकास कार्यों के अभिलेख प्रस्तुति नहीं करने, ग्राम पंचायत कुसियारी की निर्माण समिति अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारी करने एवं उनके खाते में धनराशि का भुगतान सहित अन्य आरोपों के चलते जिला विकास अधिकारी ने जसराना ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसकी अरांव बीडीओ को जांच सौंपी है। जिला विकास अधिकारी प्रेम चंद्र राम ने बताया कि विगत दिनों ग्राम विकास अधिकारी शिवओम वर्मा के विरूद्ध पांचवें और 15वें वित्त के ग्राम निधि खाते से कराए गए कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच नलकूप खंड फिरोजाबाद के अधिशासी अभियंता और जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपी गई थीं। स्थालीय परीक्षण के दौरान वे विकास कार्यों के अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें