पावस महोत्सव में हुई प्राकृतिक सौंदर्य पर चर्चा
Firozabad News - महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय पावस महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्राकृतिक सौंदर्य एवं विभिन्न प्रदेशों के भौगोलिक धार्मिक एवं प्राकृतिक परिदृश्य पर...
महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय पावस महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्राकृतिक सौंदर्य एवं विभिन्न प्रदेशों के भौगोलिक धार्मिक एवं प्राकृतिक परिदृश्य पर चर्चा की गई। ऑनलाइन महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों के प्राध्यापकों ने प्रतिभाग करते हुए विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिवानी केसरवानी द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। उन्होंने बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी प्रस्तुति दी। सहसंयोजिका डॉ.प्रज्ञा केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। राजीव गांधी विवि अरुणाचल प्रदेश के प्रोफेसर डॉ.एके मिश्रा ने अरुणांचल प्रदेश के भौगोलिक सौंदर्य, सभ्यता एवं संस्कृति, दर्शनीय स्थल एवं धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताया। भातखंडे संगीत विवि लखनऊ के डॉ.लवकुश द्विवेदी ने सांस्कृतिक विशेषता के बारे में जानकारी दी।
सोनीपत हरियाणा की डॉ.मीरा गर्ग द्वारा पावस ऋतु में हरितालिका तीज के बारे में व्याख्यान दिया। गोवा के प्राकृतिक सौंदर्य, रहन-सहन, संस्कृति के बारे में रोचक ढंग से संदीप एस लोटलीकर ने चर्चा की। गुवाहाटी विवि की प्रोफेसर डॉ.नूरजहां ने असम की लोक संस्कृति एवं तीज त्योहार तथा धार्मिक मान्यताओं को सहज ढंग से प्रस्तुत किया। जयनिका कलिका ने असमिया गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। झारखंड की जनजातियों एवं उनके सामाजिक, सांस्कृतिक जीवन के बारे शोभा कुजूर ने विस्तार से जानकारी दी। राजन तिवारी ने भोजपुरी गीतों के माध्यम से लोक रंग से सराबोर कर दिया।
बनारस के अतुल शंकर ने बांसुरी वादन से सभी का मन मोह लिया। संचालन संयोजिका डॉ.संध्या द्विवेदी एवं प्रोफेसर एके चौबे ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमाली शर्मा, डॉ.आंबेडकर विवि आगरा के डॉ.रामवीर सिंह चौहान, एमजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ.निर्मला यादव, लखनऊ विवि के प्रोफेसर पवन अग्रवाल, बनारस हिंदू विवि के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ.बाला लखेंद्र, डॉ.प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन सीएल जैन कॉलेज के डॉ.नवीन माहेश्वरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।